Almora News:अल्मोड़ा की सड़कों में तैनात हुए ट्रैफिक पुलिस वालंटियर,ट्रैफिक नियमों से जनमानस को किया जागरुक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड  पुलिस द्वारा प्रदेश में सुद़ढ़ यातायात व्यवस्था हेतु प्रत्येक जनपद में ट्रैफिक वालंटियर नियुक्त किये गये है। ट्रैफिक वालंटियर्स को पुलिस मुख्यालय से ड्रेस किट व यातायात नियमों का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। वर्तमान में जनपद अल्मोड़ा में 15 ट्रैफिक वालंटियर नियुक्त है।अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर नगर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु ट्रैफिक वालंटियर्स का सहयोग लिया जाता है।

🔹ट्रैफिक वालंटियर ने यातायात व्यवस्था में किया सहयोग 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 19 नवंबर 2024

वर्तमान में पर्यटन सीजन व जागेश्वर धाम में प्रचलित श्रावणी मेले के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर में वाहनों के अधिक आवागमन के चलते सुव्यवस्थित यातायात हेतु निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के सहकर्मी के रुप में ट्रैफिक वालंटियर्स को भी नगर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था हेतु नियुक्त किया गया है।

🔹ट्रैफिक नियमों से जनमानस को किया जागरुक

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी का ट्रीटमेंट अब तेजी से होगा शुरू,केंद्र सरकार ने पहाड़ी ट्रीटमेंट के लिए जारी किए 18 करोड़ रुपये

      दिनांक- 1 अगस्त को अल्मोड़ा पुलिस के ट्रैफिक वालंटियर्स द्वारा नगर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु यातायात पुलिस कर्मियों का पूर्ण सहयोग करते हुए आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।इस दौरान यातायात उपनिरीक्षक सुमित पाण्डे व ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

नगर की ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने वाले ट्रैफिक वालंटियर्स-

1-श्री दीपक गोस्वामी

2-श्री मनीष गोस्वामी

3-मनीष गोस्वामी