Almora News :पाईपलाइन के लिए मशीन से खुद रही थी सड़क,लोगों की चिन्ता बड़ी, स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे पालिकाध्यक्ष एवं भाजपा नगर अध्यक्ष,मध्यस्थता कर विभाग से की वार्ता,अब मजदूर करेंगे खुदाई,लोगों ने किया आभार व्यक्त

अल्मोड़ा-नगर के रानीधारा में जल संस्थान द्वारा पड़ रही पाइप लाईन में पाईप डालने के लिए खुदान का कार्य जेसीबी मशीन से किया जा रहा था जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त था कि मशीन से खुदाई के कारण घरों को नुकसान हो सकता है।
इसका त्वरित स्वत: संज्ञान लेकर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष एवं निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया जिसमें स्थानीय लोगों की एक मांग थी कि जो पाइपलाइन का कार्य हो रहा है वह मजदूरों के माध्यम से हो जिस पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष जोशी और भाजपा नगर अध्यक्ष साह द्वारा मध्यस्थता करके सम्बन्धित विभाग से त्वरित वार्ता उपरान्त ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि खुदाई का जो भी कार्य हो वह मजदूरों के माध्यम से हो ताकि जो रोड पहले से ही काफी खंडित है वह और खराब ना हो सके।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली तथा स्थलीय निरीक्षण को पहुंचने पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी एवं भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू का आभार व्यक्त किया।भाजपा नगर अध्यक्ष एवं सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि इस सड़क पर पाईप लाइन का कार्य पूर्ण होने के बाद तत्काल रानीधारा सड़क का निर्माण कार्य सांई मन्दिर से प्रारम्भ हो जाएगा जिससे लोगों को हो रही असुविधा दूर होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि वे लगातार जनसमस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं तथा रानीधारा क्षेत्र में चाहे सड़क सुधारीकरण की बात हो,चाहे नाली निर्माण की बात हो या चाहे सुरक्षा दीवारों के निर्माण की बात हो इन सभी समस्याओं से रानीधारा वासियों को मुक्ति मिले इसके लिए वे प्रयासरत हैं और बहुत जल्द रानीधारा क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा.