Almora News :अल्मोड़ा नगर में प्रति वर्ष लगने वाले ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की तैयारी को लेकर नंदा देवी मंदिर समिति के सदस्यों ने आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा से की मुलाकात

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा नगर में प्रति वर्ष  लगने वाले ऐतिहासिक नंदादेवी मेले की तैयारी को लेकर नंदा देवी मंदिर समिति के सदस्यों ने आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात की नंदा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष मेले के सफल आयोजन के लिए धनराशि दी जाती थी लेकिन पिछले वर्ष यह धनराशि समिति को प्राप्त नहीं हुई जिस कारण मेले के आयोजन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि इस वर्ष 10 लाख रुपए की धनराशि नंदा देवी मेले के आयोजन हेतु दिए जाएं जिससे मेले का सफल संचालन किया जा सके.

इस संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी अल्मोड़ा को दिया गया और जिलाधिकारी से आग्रह किया कि मेला अवधि के आसपास किसी अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की अनुमति न दी जाए जिस कारण मेले का आयोजन प्रभावित न हो, समिति के मनोज सनवाल ने कहा कि यह मेला 200 वर्ष से भी अधिक पुराना है तथा हमारी संस्कृति का ध्वजवाहक है इसलिए इसके सफल आयोजन के लिए प्रतिवर्ष की भांति जो प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाता है वह पूर्व की भांति इस वर्ष भी समिति को प्रदान किया जाए। 

यह भी पढ़ें 👉  National News:वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा अब हमेशा के लिए स्थगित,यह है वजह

समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ व्यक्तियों द्वारा मेले को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वह मेला अधिकारी की देखरेख में मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करे जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में मनोज वर्मा मनोज सनवाल अनूप साह ताराचंद जोशी अर्जुन बिष्ट अमित साह मोनू कैलाश गुरुरानी आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *