Almora News:फल उत्पादन में अल्मोड़ा और सब्जी में यूएस नगर है सबसे आगे

ख़बर शेयर करें -

फल और सब्जी उत्पादन में कुमाऊं मंडल आगे है। आर्थिक सर्वेक्षण में फल उत्पादन में अल्मोड़ा जिला पहले, हरिद्वार दूसरे और नैनीताल जिला तीसरे नंबर पर है। वहीं सब्जी उत्पादन में ऊधमसिंह नगर पहले, हरिद्वार दूसरे और पिथौरागढ़ तीसरे नंबर पर है।

🔹अल्मोड़ा में 24324 हेक्टेयर में 159101 मीट्रिक टन फल उत्पादित हुआ

प्रदेश में 181070 हेक्टेयर में 648895 मीट्रिक टन फलों का उत्पादन हुआ है। वहीं 72958 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 656628 मीट्रिक टन सब्जी उत्पादन हुआ है। सर्वेक्षण के पिछले साल के आंकड़ों में देखें तो कुमाऊं में अल्मोड़ा में 24324 हेक्टेयर में 159101 मीट्रिक टन फल उत्पादित हुआ। हरिद्वार में 16054 हेक्टेयर में 104460 मीट्रिक टन और नैनीताल में 11033 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 101283 मीट्रिक टन फलों का उत्पादन हुआ। इसी तरह सब्जी की बात करें तो ऊधमसिंह नगर में 8367 हेक्टेयर में 98256 मीट्रिक टन, हरिद्वार में 4423 हेक्टेयर में 91760 मीट्रिक टन और पिथौरागढ़ में 5700 हेक्टेयर में 75501 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

🔹प्रदेश में जनपदवार फल और सब्जी उत्पादन

जिला- – फल उत्पादन – सब्जी उत्पादन ( मीट्रिक टन )

नैनीताल- – 101283 – 60503

ऊधमसिंह नगर – 47674 – 98256

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में अगले दो दिनों में मॉनसून की बारिश पकड़ सकती है जोर, इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना

अल्मोड़ा – 159101 – 43309

बागेश्वर – 12744 – 7969

पिथौरागढ़ – 49581 – 75501

चंपावत – 13778 – 21455

देहरादून – 41643 – 74193

पौड़ी – 35795 – 46853

टिहरी – 28923 – 64139

चमोली – 12832 – 12336

रुद्रप्रयाग – 2594 – 3560

उत्तरकाशी – 38483 – 56789

हरिद्वार – 104460 – 91760