Almora News:न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन की रंग लाई मेहनत, अब सब्जियों की दुकानों में चस्पा होगी रेट लिस्ट

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख सब्जी और फलों के दाम नियत कर लेट लिस्ट दुकानों में प्रतिदिन चस्पा करने की मांग प्रमुखता से उठाई गयी थी।जिसके परिणामस्वरूप इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए गये हैं। अब सब्जियों को ओवर रेट बेचने वालों की खैर नहीं।

🔹सब्जियों के निर्धारित की गई दरों की लिस्ट चस्पा  की गई

जिले में सब्जियों के मनमाने दाम पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये हैं। इधर, प्रशासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करनी शुरू कर दी है। बीते कुछ समय से नगर सहित जिले भर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। कई सब्जी विक्रेता ऐसे हैं जो ओवर रेट में सब्जियां बेच रहे हैं। खासकर जरूरी सब्जियों के लिए ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। वहीं प्रशासन के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग ने नगर की बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ दुकानों में सब्जियों के निर्धारित की गई दरों की लिस्ट चस्पा भी की गई। जिसके बाद कल सोमवार से व्यवस्था पूरी तरह लागू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

🔹न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने रखी थी यह मांग

दरअसल 21 जुलाई को न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रेषित किया था जिसमें सब्जियों एवं फलों का मूल्य नियत करवाने एवं प्रत्येक दुकान के बाहर इसकी रेट लिस्ट प्रतिदिन चस्पा करवाने की मांग भी की थी।इसके पश्चात् 24 जुलाई को न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनके सम्मुख भी प्रमुखता से इस मांग को रखा था। बीते दिनों अल्मोड़ा पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत के सामने भी न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने ये बात रखी थी‌। दस दिन के भीतर इस आवश्यकीय एवं गम्भीर मुद्दे पर कार्यवाही करने के लिए न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी