Almora news:मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी चयन ट्रायल में दिखी लापरवाही,पानी-कीचड़ भरे मैदान में दौड़े छात्र
अल्मोड़ा: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाएं विकसित हों और बेहतर खिलाड़ी तैयार हो सकें इसके लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना शुरू की गई है। अल्मोड़ा में इस योजना के तहत सोबन सिंह जीना परिसर के सिमकनी मैदान में जिला स्तरीय ट्रायल शुरू किया गया।लेकिन इस ट्रायल के पहले दिन ही अनेक अव्यवस्थाएं नजर आईं, जिसको लेकर बच्चों के अभिभावकों में भी नाराजगी रही।
🔹बच्चों के खेल ट्रायल में पानी भरे मैदान में दौड़ाया
खेल विभाग की ओर से एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान में पहले दिन 8 से 9 वर्ष तक के बच्चों के ट्रायल लिए गए।लेकिन इस ट्रायल के दौरान साफ तौर पर खेल विभाग की लापरवाही नजर आई. सिमकनी मैदान के अनेक स्थानों में पानी भरा हुआ था।कई स्थानों पर कीचड़ था. बिना इसकी परवाह किए कि इससे किसी बच्चे को चोट पहुंच सकती हैं, बच्चों को पानी में दौड़ाया गया।इसकी ना तो खेल विभाग के अधिकारियों ने कोई सुध ली और न ही इन ट्रायल को सम्पन्न कराने वाले प्रशिक्षकों ने ट्रायल शुरु होने से पहले इसे ठीक कराने की जहमत उठाई।
🔹अव्यवस्था से अभिभावक हुए निराश
अल्मोड़ा जिले के दूर दूर क्षेत्रों से अभिभावक अपने बच्चों के साथ मैदान में पहुंचे हुए थे. जिला स्तर के खेल ट्रायल में अव्यवस्थाओं को देख कर अभिभावक भी हैरान थे।अव्यवस्थाओं को लेकर अभिभावकों में खासी नाराजगी रही। कुछ अभिभावकों का कहना था कि वह इस ट्रायल के लिए अपने बच्चों के साथ एक दिन पूर्व ही आ चुके थे. कुछ अभिभावक वाहन बुक कराकर दूरस्थ स्थानों से पहुंचे थे. भिकियासैंण से आए अभिभावक कैलाश पपनै ने कहा कि वह वाहन बुक करा सुबह 6 बजे से निकले हैं. लेकिन यहां व्यवस्थाएं सही नहीं हैं. यहां पानी से भरे मैदान में बच्चों को दौड़ाया जा रहा है।
🔹खिलाड़ी बच्चों को नहीं मिले फूड सप्लीमेंट
स्कूल से कहा गया था कि पहले ब्लॉक स्तर पर बच्चे को ले जाना होगा।फिर बताया गया कि बच्चे का जिला स्तर के लिए चयन हुआ है, तो उन्हें जिला स्तर के ट्रायल के लिए अल्मोड़ा ले जाने को कहा गया. जिसके बाद वह बच्चे को लेकर यहां आए हैं. वहीं मासी से आए अभिभावक नीरज ने कहा कि इस ट्रायल के लिए वह एक दिन पूर्व ही अल्मोड़ा पहुंच गए थे. लेकिन यहां व्यवस्थाएं कुछ नहीं हैं. बच्चों के लिए फूड सप्लीमेंट तक नहीं हैं. यदि कोई बच्चा दौड़ के दौरान गिर जाता है तो उसके लिए ग्लूकोज तक की व्यवस्था नहीं की गई है. सल्ट, मासी, भिकियासैंण, धौलादेवी, लमगड़ा सहित दूर दूर से बच्चे यहां आए हुए हैं।
🔹जिला क्रीड़ा अधिकारी ने क्या कहा?
इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो जिम्मेदार अधिकारी सफाई देते नजर आए. अल्मोड़ा के जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल ने बताया कि बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया था. उसके लिए ट्रैक्टर मंगाया गया है. जल्द ही मिट्टी डालकर उसे ठीक कर दिया जाएगा।
🔹जिला स्तरीय ट्रायल में 300 बच्चों का होगा चयन
एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत चल रहे ट्रायल में 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। 4 से 10 अगस्त तक चलने वाले इस चयन ट्रायल में बच्चों को 6 टेस्ट से गुजरना है। इसमें उनको अंक दिए जाएंगे. जो बच्चे इन टेस्ट में सर्वोत्तम अंक पाएंगे, उन्हें सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस चयन ट्रायल में पहले दिन 11 विकास खंड सहित दो नगर पालिका क्षेत्र की टीमें ने हिस्सा लिया। प्रथम दिन 8 से 9 आयु वर्ग के 144 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें से 50 बच्चों को चयन किया जाना है। वहीं 10 अगस्त तक चलने वाले इस ट्रायल में लगभग एक हजार बच्चे हिस्सा लेंगे। इनमें से ट्रायल के बाद 300 बच्चों का चयन होगा।इन बच्चों को सरकार की ओर से 1500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।