Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ जारी,अल्मोड़ा पुलिस ने गंगानाथ मन्दिर एनटीडी अल्मोड़ा में चोरी की घटना का किया खुलासा

0
ख़बर शेयर करें -

अभियुक्त को एनटीडी अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान, दान पात्र से चोरी की गई नगदी के अतिरिक्त एक स्कूटी  बरामद

मामला- दिनांक- 02.07.2024 को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति श्री हेमेन्द्र सिंह मटियानी द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि गंगानाथ मंदिर एनटीडी से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर की सामग्री व दान पात्र से नगदी आदि चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी थी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 305(डी)/331(2) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी थी।  

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का शीघ्र खुलासा कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रोंं में लंबे समय से बाल रोग विशेषज्ञ के पद रिक्त,बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से लोग परेशान

सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोडा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर तलाश/ सुरागरसी पतारसी की जा रही थी। 

पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से गंगनाथ मंदिर एनटीडी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त संतोष धामी को दिनांक- 03.07.2024 को अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग गंगनाथ मंदिर के पास एनटीडी से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से गंगनाथ मंदिर एनटीडी से चोरी का सामान 01 गैस सिलेण्डर, 01 रेगुलेटर, 02 तेल के कनिस्टर, दान पात्र से चोरी किये कुल-1020/- रु0 नगद के अतिरिक्त एक स्कूटी नं0- UK04-Y-7846 बरामद की गयी। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 27 जून 2025

💠पूछताछ-

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह स्कूटी होंडा एक्टिवा UK04-Y-7846 को हल्द्वानी से चोरी करके लाया हैं। 

अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही हैं।  

💠गिरफ्तार अभियुक्त-

संतोष धामी उम्र- 19 वर्ष पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम गलाती, धारचूला जिला पिथौरागढ़ 

💠बरामदगी-

01 गैस सिलेण्डर, 01 रेगुलेटर, 02 तेल के कनिस्टर, दान पात्र से चोरी किये कुल-1020/- रु0 नगद के अतिरिक्त हल्द्वानी से चोरी की गयी स्कूटी नं0- UK04-Y-7846 बरामद

💠कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम-

1- उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह नेगी 

2- उ0नि0 श्री रमेश सिंह नेगी

3- उ0नि0 श्री दिनेश सिंह परिहार

4- हे0कानि0 श्री किशोर कुमार

5- हे0कानि0 श्री आसिफ हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *