Almora News:एसएसजे परिसर में विद्यार्थियों का हंगामा,फ्रेशर कार्यक्रम को लेकर थमने का नाम नहीं ले रहा विवाद

ख़बर शेयर करें -

एसएसजे परिसर में बीते दिनों छात्रों और शिक्षकों के फ्रेशर कार्यक्रम को लेकर बीच पैदा हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक पक्ष जहां फ्रेशर कराने का विरोध कर रहा है। वहीं, दूसरा पक्ष अधिष्ठाता छात्र प्रशासन के समक्ष फ्रेशर की अनुमति देने की मांग रख रहा है।

🔹दो पक्षो के बीच बढ़ी कहासुनी 

शुक्रवार को फ्रेशर कार्यक्रम को लेकर दोनों पक्ष अधिष्ठाता छात्र प्रशासन के समक्ष पहुंचे। दोनों ने प्रशासन के समक्ष अपनी अपनी बात रखी। एक पक्ष ने कहा कि हम छात्र-छात्राओं के लिए इस कार्यक्रम को करा रहे हैं। तो हमें इसकी अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है। तो दूसरे पक्ष ने कहा कि अभी छात्र-छात्राओं के प्रवेश पूरे प्रवेश नहीं हुए हैं। इससे पहले ही फ्रेशर कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी,चौथे दिन भी यातायात रहा प्रभावित

🔹अधिष्ठाता छात्र प्रशासन ने कार्यक्रम को निरस्त किया 

वहीं, अगर एक संगठन की तरफ से यह कार्यक्रम किया गया तो आगे चलकर अन्य संगठन भी परिसर में ऐसे प्रोग्राम कराने की अनुमति मागेंगे। अधिष्ठाता छात्र प्रशासन ने शर्तों का उल्लंघन करने, परीक्षाओं के चलने और इस प्रकार के कार्यक्रमों की परंपरा ना होने से कार्यक्रम को निरस्त कर दिया।