Almora News:एसएसपी ने सीडीएस एनडीए और एनए परीक्षा के दृष्टिगत नगर की यातायात व्यवस्था में किया आंशिक परिवर्तन

एसएसपी अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु द्वारा कल दिनांक 3 सितंबर रविवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित CDS(II),NDA&NA(II) परीक्षा 2023 के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नही रहती है, उक्त यातायात व्यवस्था में निम्नानुसार आंशिक परिवर्तन किया गया है।
कल दिनांक-03.09.2023 (रविवार) को अन्य दिनों की भाति प्रातः समय-08.00 बजे से सांय समय-07.30 बजे* तक वन वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
समस्त जनमानस से अनुरोध है कि कल रविवार को नगर अल्मोड़ा में लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का कष्ट करेंगे।