Almora News:शराब के नशे में वाहन चलाने पर सोमेश्वर पुलिस ने ऑल्टो कार चालक को किया गिरफ्तार,कार सीज

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु, द्वारा जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों,  निरीक्षक,उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग,ओवरसवारी, ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

🔹जाने मामला 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :देश के अधिकतर हिस्सों में लगातार हो रही बारिश,यहां होगी भारी बारिश

दिनांक- 23 अगस्त को थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK01TA 3453 ऑल्टो कार के चालक रोशन कुमार निवासी ग्राम बयेला, थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा को *शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत *गिरफ्तार* कर ऑल्टो कार को सीज किया गया।