Almora News:सोमेश्वर पुलिस ने कस्बे में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान,यातायात नियमों बारे में दी जानकारी

0
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा,द्वारा सीओ यातायात, समस्त थाना प्रभारियों,यातायात निरीक्षक,इंटरसेप्टर प्रभारी,यातायात उपनिरीक्षक को कल दिनांक 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक प्रचलित सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के तहत जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

🔹यातायात नियमों बारे में दी जानकारी

कल दिनांक 15 जनवरी 2024 को सड़क सुरक्षा जागरुकता माह अभियान के अंतर्गत सोमेश्वर पुलिस द्वारा स्थानीय बाजार क्षेत्र सोमेश्वर में उपस्थित वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए,यातायात नियमों, संकेतो,चिन्हों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

🔹दुर्घटना में घायल व्यक्ति की करे सहायता 

दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट धारण करने, तीन सवारी नही बैठाने, रैश ड्राईविंग नही करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड,ओवरी सवारी नही बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने के बारे में बताया गया, साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 26 जून 2025

साइबर अपराध, पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 1090 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *