Almora News:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय: परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर तक बढ़ी, एडमिट कार्ड समर्थ पोर्टल पर जारी

0
ख़बर शेयर करें -

🌸विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को लेकर तैयारियां

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर पंकज कुमार शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक पंचम सेमेस्टर (नियमित प्रणाली) के विद्यार्थियों के परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को छात्रहित में विस्तारित कर दिया है। अब किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थी 12 दिसंबर,2025 तक अनिवार्य रूप से अपना आवेदन फॉर्म भर लें। परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम मौका दिया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो शाह  ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी, जिन्होंने समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपना परीक्षा आवेदन फॉर्म भरा था, उनके परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश पत्र समर्थ पोर्टल में अपलोड कर दिए गए हैं।  विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र को समर्थ पोर्टल से निर्गत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:​अल्मोड़ा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम के 'मन की बात' का 130वां एपिसोड; नवाचार और AI पर रही चर्चा

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट के दिशा-निर्देशन में परीक्षाओं की तैयारियां की जा रही हैं।  परीक्षाओं को ससमय सम्पन्न करा लिया जाएगा। परीक्षा अनुभाग से जुड़े हुए सभी सहयोगियों के सहयोग से परीक्षाओं की  को बेहतर बनाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न: 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, मैदानों में भी बदलेगा मिजाज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *