Almora News :नागरिक चिकित्सालय का जन औषधि केंद्र बना शोपीस

ख़बर शेयर करें -

💠कहा कि यदि बाहर से दवा लिखी तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में लंबे समय से बाहर की दवा लिखने की शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने वाले मरीजों के सापेक्ष पर्याप्त दवा जन औषधी केंद्र में उपलब्ध होनी चाहिए। बाहर से दवा लिखने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दौरान उन्होंने अल्ट्रासाउंड कक्ष, ओटी को भी देखा। वहीं उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से भी वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :क्वारब की पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी,चौथे दिन भी यातायात रहा प्रभावित

💠इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित, हर्षवर्धन पंत सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।