Almora News :यहां लाेगाै से 99.77 लाख रुपये की धाेखाधडी,

ख़बर शेयर करें -

धौलादेवी में खुली फर्जी कंपनी ने आरडी, एफडी पर खासा ब्याज देने का झांसा देकर लोगों से 99,77,000 रुपये की ठगी का आरोप लगा है। कुछ पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने विजन निधि लिमिटेड और विजन सोशल सोसायटी संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

💠आरडी,एफडी के  नाम पर अच्छा ब्याज देने की बात कर अपने झांसे में लिया।

पुलिस के अनुसार धौलादेवी ब्लॉक के दन्या निवासी हरीश चंद्र जोशी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वर्ष 2015-16 में हल्द्वानी से संचालित विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड और विजन सोशल सोसायटी के सीईओ अरविंद पंत, संयुक्त डायरेक्टर संतोष पंत, आनंद सिंह मेहरा, क्षेत्रीय अधिकारी योगेश कुमार कांडपाल, दिनेश सिंह गौनिया ने उनके साथ संपर्क किया। उन्हें आरडी और एफडी के नाम पर अच्छा ब्याज देने की बात कर अपने झांसे में लिया और उनसे एजेंट बनने पर सात फीसदी ब्याज देने की बात कही। वह इनके झांसे में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:माँ नंदा-सुनंदा शोभा यात्रा के दौरान कल अल्मोड़ा नगर में लागू होगा डायवर्जन प्लान

💠इस खेल में योगेश ने एजेंट के माध्यम से वर्ष 2021 तक लाखों रुपये जमा कर लिए। परिपक्वता के बाद जब कंपनी से पैसे वापस मांगे तो इनके अधिकारी इसे टालते रहे। कुछ दिन बाद ही अचानक कंपनी के कार्यालयों में ताला लग गया और कंपनी के अधिकारियों से संपर्क नहीं हुआ। आखिरकार उन्होंने मामले को लेकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :देश के लिए बलिदान देने वाले उत्तराखंड के सैनिकों के आश्रितों को उत्तराखंड सैनिक पुनर्वास संस्था देगी 10 लाख रुपये

💠एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने बताया कि फर्जी कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बताया कि कंपनी संचालक हल्द्वानी, बागेश्वर, रामनगर में कई लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। उनकी पकड़ में आने के बाद ही सभी तथ्यों से पर्दा उठेगा।