Almora News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा में तैनात जवानों व अन्य अधिकारियों की हुई ब्रीफिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम में प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सभी व्यस्थाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा जवानों एवं अन्य ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।
🔹जरूरी दिशा निर्देश दिए गए
आर्तोला पार्किंग स्थल में की गई इस ब्रीफिंग में पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी इंटेलिजेंस राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु समेत अन्य अधिकारियों ने ड्यूटी में लगे हुए कार्मिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।
🔹सुरक्षा में तैनात जवानों व अन्य अधिकारियों की ब्रीफिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम में प्रस्तावित दौरे को लेकर मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य सभी व्यस्थाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा जवानों एवं अन्य ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। आर्तोला पार्किंग स्थल में की गई इस ब्रीफिंग में पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी इंटेलिजेंस राजीव स्वरूप, डीएम विनीत तोमर, एसएसपी अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु समेत अन्य अधिकारियों ने ड्यूटी में लगे हुए कार्मिकों को कार्यक्रम के दौरान सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।
🔹फूल मालाओं से सजने लगा मंदिर
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जागेश्वर मंदिर को फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी करीब आधे घंटे तक जागेश्वर धाम में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुमाऊं यात्रा के दौरान पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र ज्योलिकोंग, पार्वती कुंड, आदि कैलाश, गुंजी कार्यक्रम के बाद दिन में करीब साढ़े 11 बजे शौकियाथल स्थित हेलीपैड में उतरेंगे। वहां से वह कार के काफिले के सा 12 बजे जागेश्वर धाम पहुचेंगे। जहां पूजा-अर्चना और मंदिर परिक्रमा करेंगे। पीएम मोदी का जागेश्वर धाम में करीब 22 मिनट तक रुकने का कार्यक्रम है।