Almora News:विक्रेताओं में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी रोष,लंबित बिलों की मांग को लेकर अब गोदामों में दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

लंबित बिलों की मांग को लेकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता मुखर हो गये है। पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के बैनर तले विक्रेताओं ने सरकारी राशन गोदामों में धरना दिया।इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द लंबित बिलों का भुगतान करने की मांग उठाई।

🔹विक्रेताओं में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी रोष

यह भी पढ़ें 👉  International News:अमेरिका में कार से टकराया विमान, पायलट और चालक हुए घायल

मंगलवार को अल्मोड़ा में सस्ता गल्ला विक्रेता संघ यहां मालरोड स्थित सरकारी राशन गोदाम में एकत्र हुए। जहां उन्होंने लंबित बिलों के भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया। सरकार पर विक्रेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि बीते दस दिन से जिलेभर के विक्रेता मांगों के निराकरण को लेकर बेमियादी हड़ताल पर है, लेकिन अब तक उनकी मांगों को नहीं मांगा गया है। जिससे जिलेभर के विक्रेताओं में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:सड़क हादसे में घायल युवक के लिए फरिश्ता बने मोहम्मद शमी , बचाई जान