Almora News:थानाध्यक्ष देघाट के नेतृत्व में सत्यापन को निकली पुलिस टोलियां लापरवाह ठेकेदार का हुआ ₹5000 का चालान

SSP अल्मोड़ा के आदेश पर सुबह-सुबह देघाट क्षेत्र में चला सघन सत्यापन अभियान बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 3 बाहरी लोग भी पकड़े
🌸हुई चालानी कार्यवाही
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/ मजदूरों/ फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-02.03.2025 को प्रातः थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टोलियों ने जगह-जगह सघन सत्यापन अभियान चलाया।
जिसमें करीब 105 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया 🌸कार्यवाही-
बिना सत्यापन मजदूर रखने पर 01 ठेकेदार के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 5000₹ जुर्माना किया गया तथा लोगों को हिदायत दी गई कि किराएदारों व मजदूरों का सत्यापन अति शीघ्र करा लें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी।
🌸बाहरी व्यक्तियों पर कार्यवाही-
इसके अलावा फेरी आदि लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर कुल 3 बाहरी लोगों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।