Almora News:पुलिस ने 3 माह से गुमशुदा महिला को सकुशल किया बरामद
जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामलों में गुमशुदाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।
🔹मामला
दिनांक 29.11.2023 को थाना दन्या में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के दिनांक- 04.11.2023 को घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी, जिस पर थाना दन्या में तत्काल एफआईआर पंजीकृत करते हुए गुमशुदा की ढूढखोज की जा रही थी।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम को सर्विलांस सेल व अन्य प्राप्त सूचना के अनुसार महिला के गुड़गांव में होने की जानकारी प्राप्त हुई। गुमशुदा महिला को आज दिनांक- 3.02.2024 को दन्या पुलिस द्वारा बरामद कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
🔹पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी
2-म0हेड कानि0 सुशीला राणा, थाना दन्या
3-कानि0 पवन थ्वाल, थाना दन्या
4-कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल
5-कानि0 श्री इन्द्र कुमार, साईबर सेल