Almora News:पुलिस ने अथक प्रयासों से गुमशुदा महिला को पंजाब से सकुशल किया बरामद

ख़बर शेयर करें -

सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना सोमेश्वर में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की सूचना दी गयी जिस पर थाना सोमेश्वर में एफआईआर पंजीकृत की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु, अल्मोड़ा द्वारा महिला गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेकर सीओ सोमेश्वर व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को महिला की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

🔹साईबर सेल के सहयोग से अथक प्रयासों से मिली सफलता 

   सीओ सोमेश्वर ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व में गुमशुदा महिला की तलाश,बरामदगी हेतु गठित पुलिस द्वारा अलग-अलग दृष्टिकोण से जांच करते हुए विभिन्न माध्यमों से महिला की तलाश हेतु प्रयास जारी रख ठोस सुरागरसी पतारसी से साईबर सेल के सहयोग से अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा महिला को दिनांक-20.07.2023 को होशियारपुर पंजाब से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा महिला के माननीय न्यायालय में कथन अंकित कराने के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।     

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

       पूछताछ में गुमशुदा महिला ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी जिस कारण वह बिना बताए घर से चली गई थी। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :बारिश न होने से सूखी ठंड कर रही लोगों को परेशान,तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम के साथ दिन के समय भी बढ़ेगी ठंड

पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी 

2. हे0कानि0 गोपाल गिरी, थाना सोमेश्वर 

3. कानि0 वेद प्रकाश, थाना सोमेश्वर 

4. म0कानि0 आशा कौशल, थाना सोमेश्वर 

5.कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा