Almora News:पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में आयोजित एनसीसी कैंप में चलाया जागरुकता अभियान,विभिन्न विषयों पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 9 अगस्त को यातायात उप निरीक्षक अयूब अली द्वारा जागरुकता अभियान के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में आयोजित एनसीसी कैंप में एनसीसी कैडेट्स (छात्र-छात्राओं) व उपस्थित प्रशिक्षक स्टॉफ को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर नियमों का हमेशा पालन करने हेतु कहा गया। नाबालिग बच्चों को बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने के संबंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही पुलिस भर्ती के संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

🔹 एसएसपी अल्मोड़ा ने दिए निर्देश 

रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना,चौकी  प्रभारियों व यातायात पुलिस को स्कूलों,कॉलेजों, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी

🔹कैडेट्स को रोड सेफ्टी,ट्रैफिक रूल्स, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

यातायात उप निरीक्षक द्वारा साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर बचाव के तरीके बताए गए तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं, हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090, सीएम हेल्पलाईन नंबर- 1905 व भ्रष्टाचार शिकायत नंबर 1064 की जानकारी देकर जागरुक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  National News :भारत सरकार का बड़ा फैसला कनाडा के लिए वीजा सेवाएं की निंलिबत,कनाडा के नागरिक नही आ सकेंगे इंडिया

🔹 यह लोग रहे मौजूद  

जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित थाना द्वाराहाट की महिला कानि0 सरोज व भगवती बिष्ट द्वारा एनसीसी की बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिला संबंधी अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच, बैड टच आदि की जानकारी देकर महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया, साथ ही महिला पुलिस भर्ती के संबंध में जानकारी दी गई।

जागरुकता कार्यक्रम के दौरान 450 एनसीसी कैडेट्स (छात्र-छात्राएं व प्रशिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहा।