Almora News :यहा तेंदुए के आतकं से लोग परेशान,दो सप्ताह के भीतर दस से अधिक पालतू जानवरों को बना चूका है निवाला
स्याल्दे के जैखाल, कुलसीरा, फुटीकुवा, पातल, दुवसील, रणपाथर, सबुआ छाना सहित आसपास के के गांवों में तेंदुए का आतंक बना हुआ है। कुलसीरा निवासी हरीश सिंह ने बताया कि तेंदुआ दो सप्ताह के भीतर दस से अधिक पालतू जानवरों को मार चुका है।
💠उन्होंने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।
ग्रामीणों की शिकायत पर रेंजर विवेक टम्टा ने टीम के साथ जैखाल गांव पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तेंदुए से बचकर रहें।
गांव के आसपास उगी झाड़ियों की सफाई करें। यहां खीमानंद नैनवाल, देव सिंह, देवीदत्त बहुगुणा, सुनीता देवी, अंबादत्त जोशी, हरि देवी, दयानंद जोशी, बालादत्त आदि मौजूद रहे।