Almora News :सड़क की बदहाली से लोगों में आक्रोश,लोनिवि दफ्तर पहुंचकर जताया विरोध

ख़बर शेयर करें -

शिखर तिराहा-जाखनदेवी सड़क की बदहाली से लोगों में आक्रोश है। बुधवार को लोगों ने लोनिवि दफ्तर पहुंचकर विरोध जताया। चेतावनी दी कि मतदान तक सड़क को नहीं सुधारा गया तो वह अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।

बुधवार को लोनिवि दफ्तर पहुंचे लोगों ने विभाग पर लोगों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहना था कि सड़क पर बीते तीन माह से सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। सीवर लाइन बिछाने के लिए विभाग ने एक माह का समय मांगा था। दो माह अतिरिक्त बीतने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। कुछ दिन पूर्व विभाग की लापरवाही के खिलाफ लोग धरने पर बैठे थे। उस समय विभाग ने दस दिन में कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था। यह समय सीमा भी पूरी हो चुकी है। कहना है कि मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। यह मार्ग कलक्ट्रेट को भी जाता है। इसके अलावा जागेश्वर, सोमेश्वर, हवालबाग, रानीखेत आदि जगहों को जाने के लिए भी यही मार्ग है। इसी मार्ग पर विद्यालय भी हैं। सड़क बदहाल होने से बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। मलबे से निकल रही धूल से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसके बाद भी प्रशासन मौन बैठा है। मुलाकात करने वालों में विनय किरौला, विनोद तिवारी, भूतपूर्व अर्धसैनिक कमांडेंट मनोहर नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *