Almora News :चुनाव आयोग ने अल्मोड़ा सीट सांसद प्रत्याशी अजय टम्टा को दिया नोटिस,जानिए पूरा मामला

0
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत के एक सरकारी भवन में बिना अनुमति चुनावी प्रचार और राजनीतिक सभा करना भाजपा को भारी पड़ गया। भाजपा नेताओं की सभा सांसद प्रत्याशी के लिए आफत बन गई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन में अल्मोड़ा सीट सांसद प्रत्याशी अजय टम्टा को नोटिस दिया है।

चम्पावत के चौड़ासेठी गांव में बीते दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत भवन में ग्रामीणों को एकत्र कर सभा का आयोजन कर दिया। लेकिन इस सभा के लिए उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से अनुमति नहीं ली। भाजपा के जिलास्तरीय नेता यहां लोगों के साथ खूब नारेबाजी करते दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :केंद्र सरकार द्वारा हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मिली 100 एमबीबीएस सीटों की स्वीकृति

इतना ही नहीं आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनावी सभा के फोटो और वीडियो भाजपा नेताओं ने अपने फेसबुक और व्हाट्सप पर अपलोड कर दिए। इसके बाद एमसीएमसी कक्ष के कार्मिकों ने भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया एकाउंट को ट्रैस किया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :पंचायत प्रतिनिधियों का सीएम आवास कूच,पुलिस से धक्का मुक्की,हाथापाई

मामले का संज्ञान लेकर एआरओ ने सांसद प्रत्याशी के नाम नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब एआरओ ने 48 घंटे के भीतर देने को कहा है। आचार संहिता के उल्लंघन में भाजपा को यह दूसरा नोटिस है। जबकि बिना अनुमति कार्यालय खोलने पर एक नोटिस कांग्रेस को पूर्व में थमाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *