Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर जनपद में चला सघन चैंकिग/सत्यापन अभियान, ज्वैलर्स शोरुम/दुकानों में किये गये सुरक्षा प्रबन्धों को जांचा गया
बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर द्वाराहाट पुलिस ने 01 मकान मालिक पर 10,000 रुपये व अपने कर्मचारी का सत्यापन न किये जाने पर 01 ज्वैलरी दुकान मालिक पर की 5,000 रुपये की चालानी कार्यवाहीश्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सीओ/प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग लेकर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये हैं।
1.आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु गस्त/पिकेट आदि ड्यूटियों को अलर्ट मोड पर रखा जाए।
2.थाना क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाकर बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने/ रहने वालों व संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
2.थाना क्षेत्रों के ज्वैलर्स के शोरुमों/दुकानों के स्वामियों के गोष्ठी कर सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाए।
3.ज्वैलर्स के शोरुमों/दुकानों के सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम व सुरक्षा गार्ड आदि को चैक किये जाए।
4.ज्वैलर्स के शोरुम/दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन चैक किये जाए।
5.ज्वैलर्स शोरुम/दुकानों में पुलिस हेल्पलाईन से सम्बन्धित नम्बरों को प्रदर्शित किया जाय।
निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 05.09.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद के थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान ज्वैलरी की दुकानों/शोरुमों में सुरक्षा के दृष्टि से चैक किया गया कि सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा अलार्म सिस्टम के कार्यशील दशा को परखा गया और प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों के सत्यापन जांचे गये। सुरक्षा सम्बन्धी प्रबन्धों में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित प्रतिष्ठान मालिकों/मैनेजरों को सुरक्षा मानकों के अनुरुप प्रबन्ध किये जाने की उचित हिदायत दी गयी।
🌸मीटिंग-
इसके अतिरिक्त कोतवाली रानीखेत व थाना सोमेश्वर द्वारा थाना क्षेत्र के ज्वैलरी प्रतिष्ठान मालिकों के साथ थाना परिसर में मीटिंग की गयी व सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
🌸वृहद सत्यापन अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही –
थाना देघाट व सोमेश्वर द्वारा 31 लोगो के पुलिस सत्यापन किये गये ।
🌸चालानी कार्यवाही-
🌸1.थाना द्वाराहाट-बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 02 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000/- रुपये के कोर्ट चालान व 5000/- रुपये का नगद चालानी कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त 05 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड् पुलिस अधिनियम के तहत 1250/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गयी।
2.थाना सोमेश्वर- बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 01 व्यक्ति के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनिय के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी।
3- कोतवाली अल्मोड़ा-बिना सत्यापन रह रहे 04 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनिय के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी