Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी माँ नंदा देवी मेले में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत अग्निशमन केन्द्र अल्मोड़ा ने मेला क्षेत्र के फायर हाइड्रेंटो को किया चैक
आज दिनांक 05.09.2024 को श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिए गए निर्देशों पर अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत माँ नंदा देवी मेला क्षेत्र में अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री महेश चंद्र के नेतृत्व में अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम ने जल संस्थान के साथ संयुक्त रूप से फायर हाइड्रेंटो को चैक किया गया तथा क्षेत्र में उपस्थित सभी फायर हाइड्रेंट कार्यशील दशा में पाए गए।
🌸फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा-
1-लिडिंग फायर मैन श्री किशन सिंह
2-फायर सर्विस चालक श्री हरि सिंह
3-फायर मैन श्री प्रकाश पाण्डे
4-महिला फायर कर्मी सुश्री बबीता जोशी, सुश्री सरोज जोशी