Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के आदेश पर गांव-गांव शहर-शहर चल रहा है वृहद जागरुकता अभियान जनमानस को महिला सुरक्षा,बाल अपराध, मानव तस्करी, यातायात के नियमों, साइबर ठगी आदि विषयों की लाभप्रद जानकारी देकर किया जा रहा है जागरुक

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के प्रभारियों को जनपद के स्कूलों/काँलेजों/नगर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी,थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस टीम अपर उ0नि0 कैलाश चंद्र व म0 कानि0 शकुंतला शाह व म0कानि0 मनीषा रावत द्वारा सेवा संस्थान N.G.O. के साथ मिलकर रानीधारा क्षेत्र की महिलाओं को और महिला कांस्टेबल माया देवी और महिला कांस्टेबल द्रोपदी सुयाल ने छाना की ग्रामीण महिलाओं व वरिष्ठ जनों को कस्टमर केयर फ्रॉड/गुगल फ्रॉड, एनीडेक्स, क्यूआर स्कैन फ्रॉड, मीडिया फ्रॉड, डिजीटल अरेस्ट फ्रॉड, KYC अपडेट, UPI(डिजीटल पेमेंट), साइबर बुलिंग, साइबर हेल्प लाईन नंबर-1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अपने परिजनों व आस-पास के लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त यातायात के नियमों जैसे – बिना हेलमेट वाहन चलाये, बिना सीट बैल्ट लगाने, बाल विवाह, महिला सुरक्षा, बाल अपराध, मानव तस्करी, नवीन कानून व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर डायल 112, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही यदि कोई चालक नशे में वाहन चलाते हुए दिखता है तो तत्काल उसकी शिकायत पुलिस से करें।