Almora News:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस बल की उपस्थिति में राम धुन के साथ किया दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित

सत्य, अंहिसा व ईमानदारी के मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में योगदान देने हेतु किया प्रेरित
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार भेंट कर किया उत्साहवर्धन
आज दिनांक- 02 अक्टूबर, 2025 को श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व देश के द्वितीय प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस समारोह का आयोजन किया गया।
ध्वजारोहण के उपरांत एसएसपी महोदय द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये गये और गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाया गया। सभी को महापुरुषों द्वारा बताये गये मार्ग का अनुसरण करने के लिये प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर एसएसपी महोदय द्वारा अल्मोड़ा पुलिस में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को उपहार भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित पुलिस बल को मिष्ठान वितरित किया गया।
समारोह में सीओ संचार श्री राजीव कुमार टम्टा,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्री उमाशंकर पाण्डे,निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह मेहता,प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक श्री मोहित कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह द्वारा श्री विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत व पुलिस बल की उपस्थिति में कोतवाली रानीखेत प्रांगण में और पुलिस कार्यालय में श्री गोपाल दत्त जोशी सीओ अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय के सभी कर्म0 गणों की उपस्थिति में तथा समस्त कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कोतवाली/थाना/चौकियों/फायर स्टेशनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर फूल माला व पुष्प अर्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जंयती मनाई गयी।
इस दौरान अल्मोड़ा पुलिस के समस्त अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।