Almora News: अब 400 मेगावाट सोलर प्लांट से सौर ऊर्जा की दुधिया रोशनी से जगमंगाएंगे जिले के रास्ते और गलिया

ख़बर शेयर करें -

गर्मी और बरसात के मौसम में पावर कट की समस्या सभी जगह पर देखने को मिलती है।गांव में बिजली ना होने के कारण कई परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है इसी कड़ी में गांव का अंधेरा दूर करने के लिए एक नया कदम उठाया जा रहा है।

🔹रात में आवाजाही करने पर लोगों को मिलेगी सुविधा 

नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरी गलियां भी अब रात में बिजली की रोशनी से जगमग होंगी। उरेडा विभाग शहर और गांव की गलियों में 400 सोलर लाइट लगाएगा। सोलर साइट लगने से रात में लोग आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।नगर और ग्रामीण इलाकों में कई गलियों, आम रास्तों में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। रात में आवाजाही करने पर लोगों को जंगली जानवरों से खतरा रहता है। अंधेरे में तेंदुए समेत सूअर गांवों में आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News:हल्द्वानी में हुआ बड़ा हादसा,नहर में गिरी कार,बच्चे समेत 4 लोगों की मौत, 3 घायल

🔹ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरी गलियां सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएंगी

अब लोगों को जल्द इससे निजात मिलेगी। जिला योजना के तहत उरेडा अल्मोड़ा के 11 विकासखंडों में 64 लाख 50 हजार की राशि से सोलर लाइट लगाएगा। गलियों और रास्तों में पथ प्रकाश की व्यवस्था होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। सोलर लाइट लगाने के लिए उरेडा को राशि मिल चुकी है। जल्द योजना के धरातल पर उतरने से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरी गलियां सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएंगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने क्वारब का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बिजली की बढ़ती खपत भी होगी कम

उरेडा ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को अंधेरी गलियों से मुक्ति देने के साथ बढ़ती बिजली खपत को भी कम करेगा। जिले में 400 सोलर लाइट लगाने से बिजली की खपत कम होगी। इससे यूपीसीएल को भी अतिरिक्त बोझ से राहत मिलेगी।

– जिले में सोलर लाइट को स्थापित करने के लिए अभी टैंडर प्रक्रिया चल रही है। अगले महीने से जिले में प्राथमिकता के आधार पर 400 लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा-मनोज कुमार बजेठा, परियोजना अधिकारी उरेडा अल्मोड़ा।