Almora News:मशरूम के उत्पादन के लिए महिला किसानों को किया प्रेरित, दिए उत्पादन से जुड़े टिप्स
मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति और उत्तराखंड राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर परिसर में पांच दिनी प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हुआ।ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन के तरीके बताए गए।
🔹मशरुम की खेती करने वालो का हुआ सम्मान
इस मौके पर हुई गोष्ठी में संस्था के सचिव कमल पांडे ने मशरूम उत्पादन करने की जानकारी दी। उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए मशरुम उत्पादकों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। इस मौके पर मशरुम की खेती कर रहीं पार्वती बिष्ट, निर्मला फत्र्याल, लता कांडपाल, यजुवेंद्र शाह, पंकज आर्या को सम्मानित किया गया।
🔹यह लोग रहे मौजूद
मुख्य अतिथि मोहित चन्याल ने किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के प्रभारी योगेश भट्ट ने किसानों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर नमिता टम्टा, यश, रश्मि, शिवानी, राजू कांडपाल आदि मौजूद रहे। संचालन गायत्री जोशी ने किया।