Almora News :स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर महान विभूतियों को दी श्रद्धांजलि

0
ख़बर शेयर करें -

भारत और विश्व के विभिन्न देशों में आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस क्रम में स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत ने भी अनेक कार्यक्रम आयोजित कर इन दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन कर पुष्प अर्पित किए तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों,  छात्र-छात्राओं, छात्र संघ के पदाधिकारी तथा NSS एवं NCC के स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ऊत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में छात्रों को पढ़ाएंगे आईआईटी से जुड़े विशेषज्ञ, ऑनलाइन पढ़ाई की भी मिलेगी सुविधा

उनके द्वारा शास्त्री जी जैसा सादा जीवन उच्च विचार की सोच को अति आवश्यक बताते हुए युवाओं को उससे प्रेरणा लेने की सीख भी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा- 2024” कार्यक्रम के अंतर्गत एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के स्टॉफ सहित 79 यूके बटालियन एनसीसी नैनीताल एवं 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा के कैडेटों द्वारा महाविद्यालय में साफ-सफाई की गई। 

प्राचार्य द्वारा युवाओं को पर्यावरण को संरक्षित करते हुए उसे स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम को गाकर किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब लोगों को नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर,घर बैठे ही किया जाएगा समस्याओं का समाधान

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे सहित प्रो. पी. एन. तिवारी, डॉ. प्रसून जोशी, डॉ. बी के. जोशी, डॉ. निधि पांडे,  डॉ सी. एस. पंत, डॉ. बरखा रौतेला, डॉ. नीतिका, डॉ. निहारिका,  डॉ. आरती चौहान, डॉ. पंकज प्रियदर्शी, डॉ. शंकर कुमार, डॉ. जे एस रावत, डॉ. प्रतीक शर्मा तथा एनसीसी एवं एनएसएस के प्रभारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *