Almora News:पुलिस की बड़ी कार्यवाही,एक किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश को वर्ष 2025 कर नशामुक्त करने हेतु “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” प्रारम्भ किया गया है। अल्मोड़ा पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने का काम कर रही है।रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा उक्त अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से समस्त सीओ/थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु को सख्त निर्देश दिये गये है।

🔹पुलिस की कार्रवाही    

सीओ अल्मोड़ा,आँपरेशन  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आपराधिक गतिविधियों व मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री की रोकथाम हेतु दिनांक- 31अक्टूबर को मोरनौला चौकी क्षेत्र शहरफाटक बाजार के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त अनिल कुमार के कब्जे से 1 किलो,150 ग्राम अवैध चरस बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  National News:केंद्र सरकार ने किसानों के लिए शुरू की एक बड़ी पहल,केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 1,000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की शुरू

🔹पूछताछ-

           मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा  दिनेश नाथ मंहत ने बताया कि अभियुक्त रुद्रपुर सिडकुल में किसी कम्पनी में नौकरी करता है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त चरस बेड़चूला, मुक्तेश्वर  से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया बताया है जिसे वह अपने गांव बरेली ले जाकर थोड़ा-थोड़ा मात्रा में लोगों को बेचकर अधिक धन कमाना चाहता था। जिसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा चरस किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया बताया गया है, उक्त सम्बन्ध में विवेचना की जा रही है। संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चोटियों पर हुआ हिमपात, निचले इलाकों में बड़ी ठिठुरन

🔹गिरफ्तार अभियुक्त-

          अनिल कुमार, उम्र-29 वर्ष पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम बिहारीपुर अब्दुल रहमान थाना क्योलड़िया, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश

बरामदगी-

1 किलो, 150 ग्राम चरस 

कीमत- 1,15,000/- ( एक लाख, पन्द्रह हजार रुपये मात्र)

🔹लमगड़ा पुलिस टीम-

1-थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ मंहत 

2- उ0नि0   संजय जोशी, प्रभारी चौकी मोरनौला

3- हे0कानि0   ललित मोहन जोशी

4-हे0कानि0   देवराज सिंह

5-हे0कानि0   दिनेश कार्की

6-कानि0   गिरीश प्रसाद