Almora News :लमगड़ा पुलिस ने औचक चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार है जारी
लमगड़ा पुलिस ने औचक चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।
दिनांक- 11/03/2024 को सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो इस दौरान दुर्गानगर से 03 कि0मी0 आगे पूनागढ़ की तरफ एक व्यक्ति मदन सिंह फर्त्याल के कब्जे से कुल 87 पव्वे बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त ने बताया वह सरकारी ठेकों से थोड़ा –थोड़ा करके शराब खरीद कर गाँव में ऊंचें दामों में बेच कर लाभ कमाता हैं।
💠गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-
मदन सिंह फर्त्याल उम्र- 24 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी- दुर्गानगर डोल लमगड़ा अल्मोड़ा ।
💠बरामदगी-
कुल 87 पव्वे अवैध देशी शराब
💠थाना लमगड़ा पुलिस टीम –
1-कानि0 श्री अर्जुन लाल
2-कानि0 श्री बिशन सिंह