Almora News :कटखने बंदर ने बच्चे को किया घायल, बंदरों से परेशान लोगो ने निजात दिलाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

नैकिना गांव निवासी बच्चे को कटखने बंदर ने काट लिया। पता चलने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में भर्ती कराया गया। परिजनों ने वनाधिकारी को पत्र भेजकर मुआवजे के साथ बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।

🔹बंदर ने बच्चे के पैर में दांत से काटकर किया घायल

नैकिना गांव निवासी बालक को बीते कल जागेश्वर हाईस्कूल के पास बने पुल को पार कर रहा था। इसी बीच एक कटखने बंदर ने बच्चे पर झपट्टा मार दिया। बंदर ने उसके पैर में दांत से काट लिया। इससे वह घायल हो गया। परिजनों को जैसे ही इस बात का पता चला, उन्होंने तुरंत आनन-फानन में बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र रानीखेत की कार्यवाहीफायर स्टेशन रानीखेत ने 33/11 केवी सबस्टेशन पावर हाउस में लगी आग को त्वरित कार्यवाही कर बुझाया

🔹बंदरों से निजात दिलाने और मुआवजे की मांग को लेकर वनाधिकारी को सौंपा पत्र

परिजनों ने वनाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र सौंपकर बंदरों से निजात दिलाने और मुआवजा देने की मांग की। कहा कि बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। इससे पहले भी बंदर कई लोगों को काट चुके हैं। इस पुल से कई स्कूलों को रास्ता जाता है। आगे चलकर बंदर और भी बच्चों के लिए खतरा बन सकते।