Almora News :कपिलेश्वर बानड़देवी पम्पिंग योजना से 24 घन्टे के भीतर पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान अल्मोड़ा के कार्यालय में करूंगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन-दीवान सतवाल

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीवान सतवाल ने कपिलेश्वर बानड़देवी पम्पिंग योजना से 24 घन्टे के भीतर  पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान अल्मोड़ा के कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

आज पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं कांग्रेस जिला महामंत्री दीवान सतवाल ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सरकार में लगातार एक ओर जनकल्याणकारी योजनाओं काटी जा रही है वहीं लमगड़ा ब्लॉक के चार दर्जन गांवों की प्यास बुझाने वाली कपिलेश्वर बानड़देवी पंपिंग पेयजल योजना पंप खराबी के कारण बंद पड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब यात्रा मार्ग में खाद्य दुकानों पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करना होगा नाम लाइसेंस व पहचान, निर्देशों का पालन न करने पर 2 लाख तक जुर्माना

💠प्रशासन की लापरवाही ने लोगों को फिर नौलों गढेरों की ओर जाने में मजबूर कर दिया.

सतवाल ने कहा कि पानी सबसे महत्वपूर्ण होता है और शासन प्रशासन की लापरवाही ने लोगों को फिर नौलों गढेरों की ओर जाने में मजबूर कर दिया है।कई गांव में घोड़ों से पानी ढुलान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी अल्मोड़ा को दे दी गई है साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।सतवाल ने कहा कि पम्पिंग योजना की अब इन दोनों मोटरों की मरम्मत से काम चलने वाला नहीं है।विभाग तत्काल नई मोटर लाकर बदलने का कार्य करें ताकि जो समस्या बनी हुई है उसका समाधान हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 3 जुलाई 2025

💠उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होती है तो वह अधिशासी अभियंता जल संस्थान अल्मोड़ा कार्यालय में अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

सतवाल ने यह भी कहा कि तत्काल में विभाग द्वारा इस पूरे क्षेत्र में टैंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति कराई जाए।उन्होंने कहा कि जनता को हो रही पेयजल समस्या पर वे मौन नहीं बैठेंगे।