Almora News:लावारिस कुत्ते और बंदरों का बढ़ता आतंक,साल भर मे बनाया इतने लोगो को निशाना
जिले में लावारिस कुत्ते और बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। 9 माह में जिला अस्पताल में कुत्ते, बंदर और बिल्ली के काटने के कुल 1339 मामले आ चुके हैं। आलम ये है कि बंदरों के आतंक से लोगों का अकेले राह चलना मुश्किल हो गया है।
नगर के धारानौला, खोल्टा, खत्याड़ी, राजपुरा, कर्नाटक खोला, पांडेखोला, ढूंगाधारा, पूर्वी और पश्चिमी पोखरखाली समेत हर गली में लावारिस कुत्ते और बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। वहीं, बंदरों के आतंक के चलते जिले में खेती से किसानों का मोहभंग भी लगातार हो रहा है। जनवरी 2023 से अब तक 1339 लोगों को बंदर, लावारिस कुत्ते, बिल्ली हमला कर घायल कर चुके हैं।
माह मामले
जनवरी-100
फरवरी -113
मार्च- 132
अप्रैल-144
मई- 168
जून-102
जुलाई 107
अगस्त 103
सितंबर 101
अक्तूबर 108
नवंबर 111
दिसंबर 50
अस्पताल में रैबीज के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में हैं। लोग अपने पालतू कुत्तों को इंजेक्शन जरूर लगाएं और उन्हें खुला न छोड़े।
-डॉ. अरविंद पांगती, प्रभारी पीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा।