Almora News:आगामी छात्रसंघ चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में आयोजित की गोष्ठी,छात्रसंघ संगठनों  से नियमों के पालन हेतु की अपील

ख़बर शेयर करें -

आगामी छात्र संघ चुनावों को शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में आज एक नवंबर को थानाध्यक्ष लमगड़ा  दिनेश नाथ मंहत द्वारा राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में छात्र संघ सगठनों,छात्र-छात्राओं व कॉलेज प्रशासन के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। 

🔹अपराधों,सुरक्षा व हेल्पलाईन नंबरो के सम्बन्ध में किया जागरुक

यह भी पढ़ें 👉  International News:अमेरिकी हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव ने अंतिम समय में गवर्नमेंट शटडाउन से बचाने में की कामयाबी हासिल,सदन में पारित हुआ फंडिंग बिल

सभी को निर्वाचन के दौरान लिंगदोह कमेटी के नियमों का पालन करने हेतु बताया गया और समस्त चुनावी प्रकिया को शांतिपूर्वक किये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी, जिसमें सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। इसके उपरांत जागरुकता अभियान के तहत वर्तमान में घटित हो रहे साईबर क्राईम, सड़क सुरक्षा/यातायात नियम, नशे के दुष्प्रभाव, सोशल मीडिया के प्रयोग, महिला संबंधी अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, किरायेदार सत्यापन सहित हेल्पलाईन नंबरों, उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति मॉड्यूल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।