Almora News:थर्टी फर्स्ट व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में रहेगा आंशिक परिवर्तन

0
ख़बर शेयर करें -

श्री विमल प्रसाद, सीओ यातायात अल्मोड़ा द्वारा थर्टी फर्स्ट व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जो निम्नवत है –

1- रानीखेत की ओर से कसार देवी, बिनसर को जाने वाले चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर,पातालदेवी, शैल बैण्ड,एनटीडी से होते हुये जायेगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के आदेश पर लापरवाह चालकों पर सख्ती खतरनाक तरीके से रैश ड्राइविंग कर रहे 02 स्कूटी चालकों पर अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, स्कूटियों को किया सीज

2- लमगड़ा  की ओर से कसार देवी, बिनसर को जाने वाले चौपहिया वाहन फलसीमा बैण्ड,एनटीडी होते हुए जायेंगें।

3- लक्ष्मेश्वर से प्रोग्राम समाप्ति तक बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:अब लोगों को नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर,घर बैठे ही किया जाएगा समस्याओं का समाधान

4- माल रोड, एलआरसाह रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भाँति यथावत रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *