Almora News :आइफ्लू के चलते जिला अस्पताल में आंखों के आपरेशन पड़े ठप

ख़बर शेयर करें -

एक तरफ आंखों को आइ फ्लू (Eye Flu) का खतरा दूसरी तरफ निर्माणाधीन आपरेशन ठिएटर। जिला अस्पताल में इन दोनों के बीच आम मरीजों की आंखों के आपरेशन ठप पड़ गए हैं।

आइ फ्लू से इंफेक्शन न फैले इसके लिए आंख के आपरेशन बंद पड़े हैं। मरीजों को नेत्र आपरेशन के लिए बेस या फिर हल्द्वानी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

💠जिला अस्पताल में मरीजों को आपरेशन की अच्छी सुविधाएं

जिला अस्पताल में मरीजों को आपरेशन की अच्छी सुविधाएं मिल रही थी। नेत्र से संबंधित मरीजों के सप्ताह में आपरेशन के लिए दिन निर्धारित थे। इस दौरान महीने भर में 40 से अधिक नेत्र रोगियों के आपरेशन हो रहे थे। लेकिन बीते अगस्त माह में आइफ्लू की दस्तक और निर्माणाधीन ओटी के चलते आंखों के आपरेशन पूरी तरह से बंद हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआइ ने दी स्वीकृति

💠ओटी का चल रहा निर्माण कार्य

अस्पताल में उच्चीकृत ओटी का निर्माण कार्य चल रहा है। अस्थाई ओटी में फिलहाल अन्य रोगियों के आपरेशन चल रहे हैं। लेकिन इस बीच आंखों के आपरेशन शुरू नहीं हो सके थे। इधर जब ओटी में व्यवस्था की भी गई तो आइ फ्लू बाधा बन गया। आइ फ्लू (Eye Flu) के चलते आपरेशन पूरी तरह बंद हैं।

💠इंफेक्शन के खतरे के बीच नहीं किए जा रहे आपरेशन

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रामनगर में खौफनाक वारदात, होटल कर्मचारी की निर्मम हत्या,शव के पास बेफिक्र लेटा मिला हत्यारोपी युवक

इंफेक्शन के खतरे के बीच आपरेशन नहीं किए जा रहे हैं। मरीजों को नेत्र संबंधित आपरेशन के लिए बेस अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। एक माह में ही करीब 200 से अधिक मरीज वेटिंग लिस्ट में हैं। इन मरीजों को आपरेशन के लिए या तो रेफर करना पड़ रहा या फिर उन्हें तारीख पर तारीख मिल रही है।

💠आइ फ्लू के बीच आपरेशन नहीं किए जा रहे हैं। ओटी में भी कार्य चल रहा है। जैसे ही आइ फ्लू कम होगा आपरेशन शुरू किए जाएंगे।

-डा. एचसी गड़कोटी, पीएमएस जिला अस्पताल अल्मोड़ा।