Almora News:यहां तेंदुए ने  बकरियों को बनाया निवाला,पीड़ित ने की मुआवजे की मांग

ख़बर शेयर करें -

सल्ट में तेंदुए के आतंक से लोग सहमे हैं। यहां के ड्योना गांव में तेंदुए ने पांच बकरियों को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक बकरी को उसने निवाला बना लिया। इसके बाद भी तेंदुए की सक्रियता बनी है, इससे लोगों में दहशत है।

🔹पीड़ित ने वन विभाग से मुआवजे की मांग 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:फायर स्टेशन रानीखेत ने होटलों का किया फायर रिस्क निरीक्षण,अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारियां देकर प्रबंधकों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

विकासखंड के ड्योना गांव में जंगल गईं जगत सिंह पुत्र खुशाल सिंह की पांच बकरियों को तेंदुए ने मार डाला। तेंदुए एक बकरी को उठा ले गया। बकरियों की मौत से पीड़ित को नुकसान हुआ है। पीड़ित ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द करें आवेदन! उत्तराखंड की बेटियों के लिए ₹62,000 पाने का सुनहरा अवसर, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

🔹तेंदुआ दिनदहाड़े आबादी में पहुंच रहा

वन वीट अधिकारी संजय भंडारी ने कहा कि रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जा रही है। पीड़ित को जल्द मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद भी क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता बनी हुई है। तेंदुआ दिनदहाड़े आबादी में पहुंच रहा है जिससे लोग डरे हुए हैं।