Almora News:विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य होगा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन, निकाला जाएगा सांस्कृतिक जुलूस

ख़बर शेयर करें -

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन हेतु गठित कार्यकारिणी मे शामिल सदस्यों की आज दुगालखोला दुर्गामन्दिर में एक बैठक आयोजित हुई।

🔹जन्माष्टमी के लिए तय हुए कार्यक्रम

इस बैठक में अब तक किये गये कार्य व आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समिक्षा की गई। साथ ही भावी कार्यक्रम तय किये गये। महोत्सव प्रगति स्वयं सहायता समुह द्वारा रीता दुर्गापाल के संयोजन में किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक व भजन कार्यक्रम होंगे। साथ ही एक सांस्कृतिक जुलूस निकाला जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

🔹यह लोग रहें शामिल

इस बैठक में घनश्याम गुर्रानी, कमलेश तिवारी, गोविन्द बनौला, मुकेश लोहनी, भुवन जोशी ,संजय दुर्गापाल,चन्द्रमणी भट्ट, हेमा दुर्गापाल, मीनू दुर्गापाल, जानकी गुरुरानी, मंजू जोशी, बिमला गुरुरानी, रीता बिनवाल, बसन्त गिरी, हितेश दुर्गापाल, ईश्वरी गुरुरानी, शीला देवी, बिमला बिष्ट, रेखा बिष्ट, खष्ठी राठौर, नीमा बोरा, मीना गुरंग, दीपा जोशी, रीता दुर्गापाल, डाॅ जे सी दुर्गापाल, दीपक थापा, प्रमोद लोहनी, प्रकाश खोलिया आदि दयाकृष्ण काण्डपाल शामिल हुए।