Almora News:ग्राम पंचायत खूंट धामस सड़क के निर्माण कोसी नदी पर पुल और जीआईसी खूंट विद्यालय में पानी व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी,पार्षदों का समर्थन महारैली कल

0
ख़बर शेयर करें -

धरने का सातवां दिवस पार्षदों का समर्थन महारैली कल

राजनीति संगठन के तत्वाधान और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण मैं सड़क के निर्माण कोसी नदी पर पुल और जीआईसी खूंट विद्यालय में पानी व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है 

आज प्रशासन को दिया हुआ 48 घंटे का अल्टीमेट टेंशन समाप्त हुआ है और कल आंदोलन के दायरे बनाते हुए एक बहुत बड़ी रैली निकाली जाएगी वहीं एक राज्य महत्व का नया सूत्र इस आंदोलन में जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 7 जुलाई 2025

आज आंदोलन में पार्षदों ने भी प्रतिभागी किया और इस आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार के मनसा पर कड़े सवाल उठाए और बच्चों के पानी पीने के अधिकार के हनन और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का अपमान करने का आप सरकार पर लगाया। 

आंदोलन में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी और गिरीश नाथ गोस्वामी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें शुक्रवार 11 जुलाई 2025

आज कई गणमान्य पार्षद:

वैभव पांडे,दीपक कुमार, अनुप भारती,मधु बिष्ट, नवीन कुमार आर्य, मुकेश कुमार,हेम तिवारी, गुंजन चम्याल.

साथ में नंदन सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान सेनार,राजेंद्र आर्य, प्रताप सिंह बिष्ट,सुंदर सिंह लटवाल, हरि सिंह कंवल पूरन सिंह दीपांशी जिला मोहन रामदास पूरन सिंह पुरा रमेश जोशी रितेश पांडे मोहित बिष्ट बालक कृष्ण पांडे प्रताप सिंह निखिल सिंह मोहित शाह सौरभ शाह रोहित सिंह कंवर प्रदीप सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *