Almora News :शिक्षकों की कमी से जूझ रहा जीआईसी चौमूधार,शिक्षकों के कई पद खाली
अल्मोड़ा। जिले के ताड़ीखेत विकासखंड के जीआईसी चौमूधार शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। विद्यालय में शिक्षकों के पांच पद खाली हैं और विद्यार्थी हिंदी, अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों का बगैर गुरु के ज्ञान लेने के लिए मजबूर हैं।
💠चौमूधार में वर्ष 1984 में हाईस्कूल की स्थापना की गई. इस विद्यालय को वर्ष 2004 में इंटरमीडिएट की मान्यता मिली। उच्चीकरण के बाद अभिभावकों और विद्यार्थियों को शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी की उम्मीद थी लेकिन उनकी यह उम्मीद परवान नहीं चढ़ पा रही है।
💠 विद्यालय में एलटी संवर्ग मेंं हिंदी, अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं हैं।
💠वहीं अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी विषय के प्रवक्ताओं के पद लंबे समय से खाली हैं।
💠ऐसे में चौमूधार, सूरी, गड़स्यारी, मटीना आदि क्षेत्रों से 275 विद्यार्थी बगैर शिक्षकों के पढ़ रहे हैं। विभाग की इस अनदेखी से अभिभावकों को भी बच्चों की चिंता सताने लगी है।
💠विद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों की सूचना निदेशालय को भेजी गई है। अन्य शिक्षक इन विषयों को तत्परता से पढ़ा रहे हैं। – अत्रेश सयाना, प्रभारी सीईओ, अल्मोड़ा