Almora News:फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर डाक विभाग में हासिल की नौकरी,आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जिले के लमगड़ा थाना क्षेत्र में फर्जी डिग्री पर सहायक शाखा डाकपाल बने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अल्मोड़ा के डाक निरीक्षक पूर्वी उप मंडल दीपक गोस्वामी ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी थी।
🔹जाने मामला
अल्मोड़ा के डाक निरीक्षक पूर्वी उप मंडल दीपक ने बताया कि सितंबर 2021 में अटरमपुर ग्वाबगंज प्रयागराज निवासी विवेक कुमार मौर्या पुत्र केशव लाल मौर्या की लमगड़ा उप डाकघर की ध्यूली शाखा में सहायक शाखा डाकपाल पद पर नियुक्ति हुई।
🔹केस दर्ज
आरोपी के अंक प्रमाणपत्र का भौतिक सत्यापन कौशल्या देवी मेमोरियल हायर सेकेंड्री स्कूल शिवनगर बैरावा अटरामपुर प्रयागराज से कराया गया था। महानिदेशालय डाक विभाग के निर्देश पर आरोपी के प्रमाणपत्रों की दोबारा जांच हुई जिसमें आरोपी के अंकपत्र फर्जी मिले। मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।