Almora News: आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी 20 पेटी अवैध शराब, टीम को चकमा देकर तस्कर फरार

ख़बर शेयर करें -

जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। रविवार सुबह आबकारी टीम ने दबिश देकर एक प्राइवेट ऑल्टो कार से बीस पेटी अवैध देशी शराब पकड़ी। वहीं, आरोपी चालक टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। मामले में अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

🔹बीस पेटी अवैध देशी शराब की गई बरामद

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :बारिश न होने से सूखी ठंड कर रही लोगों को परेशान,तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम के साथ दिन के समय भी बढ़ेगी ठंड

जानकारी अनुसार आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के बाद रविवार सुबह पेटशाल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अल्मोड़ा की ओर से आ रही ऑल्टो कार संख्या यूके 01 डी 0442 को रोकने का इशारा किया गया। टीम को देख आरोपी कुछ दूरी पर वाहन को छोड़ भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर बीस पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में प्रभारी इन्टरसैप्टर ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 40 चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड कार्यवाही वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 01 चालक के विरुद्ध कोर्ट के चालान की कार्यवाही

🔹मुकदमा दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरू

मौके पर टीम ने अवैध शराब को सील कर अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आबकारी निरीक्षण एनएस मर्तोलिया ने बताया कि बरामद अवैध देशी शराब की कीमत करीब 76 हजार रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।