Almora News:हंगामेदार रही पालिका बोर्ड बैठक, सभासदों ने उठाई कई समस्याएं,आठ सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

नगर पालिका की गुरुवार को हुई मासिक बोर्ड बैठक हंगामेदार रही। अतिक्रमण को बढ़ावा व विकास कार्यों को तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाते हुए सभासद भड़क गए और पालिका परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी।आरोप लगाया कि नगर में किये जा रहे कार्यों में अनियमितताएं एवं लापरवाही बरती जा रही हैं। इसके कारण उन्हें बैठक का बहिष्कार करना पड़ रहा है।

🔹समयस्याओ से आम जनता हो रही परेशान 

गुरुवार को पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक की शुरुआत हंगामेदार रही। आरोप लगाया कि बोर्ड की बैठकों में सभासदों की ओर से रखी गई जनहित की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हैं। इससे नगर की आम जनता भी परेशान है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

🔹नगरपालिका को बताने के बाद भी दिवार नहीं हुई ठीक 

लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि रानीधारा सड़क पर ग्रेस स्कूल के पास दीवार लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, लेकिन नगरपालिका को बार-बार चेताने के बाद भी दीवार ठीक नहीं हो सकी है। बीते दिनों तेज बारिश से लोगों के घरों और नौले में मलबा घुस गया। नगरपालिका के अधिकारियों ने रानीधारा पहुंचकर लोगों की दिक्कतों को दूर करने की जहमत तक नहीं उठाई। इसके अलावा बहिष्कार कर रहे अन्य सभासदों ने भी उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाया।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

बैठक में सदन ने स्थाई निवास प्रमाण पत्र व भवन कर की नकल एवं भवन मानचित्र की प्रमाणित प्रति जारी करने से पूर्व बकाया भवन कर के ऐरियर की समस्त राशि जमा कराने का प्रस्ताव पास किया। बैठक में राजेंद्र तिवारी, हेम चंद्र तिवारी, जगमोहन बिष्ट, तरन्नुम बी, रेखा अल्मियां, ईओ भरत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 20 अक्टूबर 2025

🔹इन सभासदों ने किया बहिष्कार

लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू, मुरली मनोरह वार्ड की सभासद दीप्ति सोनकर, बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी, दुगालखोला वार्ड की सभासद आशा रावत, एनटीडी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा, सेलाखोला वार्ड की सभासद दीपा साह, नामित सभासद दीपक वर्मा और अर्जुन बिष्ट

🔹ये प्रस्ताव हुए पास

🔹डेंगू की रोकथाम के लिए केमिकल खरीदा जाएगा

🔹ठोस अपशिष्ठ कार्य के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी

🔹पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए पंजिका तैयार की जाएगी

🔹पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में ओपन जिम बनेगा

🔹नगर पालिका बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित करेगी