Almora News:द्वाराहाट पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षों, एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिये सख्त निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक 31.03.2025 की रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में द्वाराहाट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नायल गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते पर झूला पुल से 50 मीटर पहले अभियुक्त गोपाल राम उम्र करीब 46 वर्ष पुत्र धनी राम निवासी ग्राम नायल पो0 नौलाकोट, द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा को 02 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का ब्लेण्डर प्राइड व 12 बोतल बाजपुर देशी मसालेदार शराब गुलाब माल्टा मार्का अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
🌸द्वाराहाट पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री हरविन्दर कुमार, प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट
2. हे0कानि0 श्री चन्द्र प्रकाश
3. कानि0 श्री नन्दकिशोर भट्ट