Almora News:शराब के नशे में धुत होकर वनवे में दौड़ा रहा था वाहन, ट्रैफिक पुलिस ने किया गिरफ्तार,कार भी हुई सीज

ख़बर शेयर करें -

जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों,ओवरलोडिंग,ओवरसवारी, ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

🔹जाने मामला 

यह भी पढ़ें 👉  Pitra Paksha 2023:पितृ पक्ष आज से शुरू रहे हैं शुरू, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां और विधि

   कल दिनांक 5 सितंबर को अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा टेक्सी स्टेंड अल्मोड़ा के पास चेकिंग के दौरान टैक्सी स्टेंड से केमू स्टेशन की तरफ वन वे में जा रहे कार को रोका गया तो वाहन चालक वाहन को न रोककर तेजी से वन वे की तरफ ले गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर वाहन को रोका गया तो वाहन चालक विक्रम सिंह, निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया। वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत *गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा के इन तीन लड़को पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट

🔹पुलिस टीम

1-टीएसआई अयूब अली

2-टीएसआई सुमित पाण्डे

3-हे0कानि0 सुनील कुमार

4-कानि0 ललित बिष्ट

5-कानि0 योगेश लोहनी