Almora News :110 गांवों में बीते पांच दिन से पेयजल आपूर्ति ठप,22 हजार से अधिक लोगों को खासी दिक्कत का पड़ रहा है सामना

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा)।सल्ट ब्लॉक के 110 गांवों में बीते पांच दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है। 22 हजार से अधिक लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति ठप रहने से योजना के मुख्य टैंक में पानी लिफ्ट नहीं हुआ

💠ऐसे में लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

सल्ट के 110 गांवों जलापूर्ति करने वाली शशीखाल-कोटेश्वर योजना के पंप बिजली आपूर्ति बाधित होने चार दिन पूर्व जाम हो गए। योजना से पानी लिफ्ट नहीं हुआ तो जलापूर्ति ठप हो गई और लोग पानी के लिए तरस गए। पांचवें दिन बुधवार को बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो प्रेमनगर में बने योजना के मुख्य टैंक तक ही पानी पहुंच सका। जल निगम के मुताबिक इन गांवों में पर्याप्त जलापूर्ति करने के लिए इसे भरना जरूरी है। अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार को ही सभी गांवों में जलापूर्ति सुचारू होगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

💠चौथे दिन हुई बिजली आपूर्ति बहालI

Iमौलेखाल। बीते दिनों हुई बारिश के बाद जगह-जगह पेड़ गिरने से इन गांवों में बिजली आपूर्ति करने वाली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। लाइन टूटने से चार दिन तक इन गांवों में बिजली गुल रही। किसी तरह बुधवार को लाइन ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई तो लोगों ने कुछ हद तक राहत महसूस की। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:दीपावली पर्व के अवसर पर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग,24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

बिजली आपूर्ति बाधित होने से योजना से पानी लिफ्ट नहीं हो सका। बिजली आपूर्ति सुचारू होने के बाद मुख्य टैंक तक पानी लिफ्ट हुआ है। बृहस्पतिवार को जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी। I-मोनिंदर सिंह बिष्ट, जेई, यांत्रिक विभाग, जल निगम, सल्ट। I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *