Almora News:रानीधारा में लोगो के घरों में घुसा मलबा, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन कर नगर पालिका ईओ को घेरा
नगर के रानीधारा में सड़क, नौले और घरों में मलबा घुसने से गुस्साए लोगों ने नगर पालिका और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर ईओ का घेराव किया। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के ऊपरी हिस्से में अवैध रूप से काटी गई सड़क का मलबा घरों में घुस रहा है।ऊपरी हिस्से में नाला बन गया है, जिससे खतरा बना हुआ है। बावजूद इसके नगर पालिका और प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर नहीं है, वे खतरे के बीच जीवन जी रहे हैं।
🔹मलबे ने यहां नाले का रूप ले लिया
शुक्रवार को रानीधारा के लोगों ने सभासद अमित साह मोनू और त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनके घरों के ऊपरी हिस्से में अवैध रूप से सड़क काटी गई है, इसका मलबा बारिश में उनके घरों में घुस रहा है। बारिश के पास बहने वाले मलबे ने यहां नाले का रूप ले लिया है, इससे भविष्य में बड़ी घटना हो सकती है।
🔹जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे
उन्होंने कहा कि बीते बृहस्पतिवार को हुई तेज बारिश के बाद उनके घर, सड़क मलबे से पट गई है। इस दौरान लोगों ने मौके पर पहुंचे पालिका ईओ भरत त्रिपाठी का भी घेराव किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुए तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पालिका ने मौके पर जेसीबी भेजी और मलबा हटाना शुरू किया। इस मौके पर सभासद सौरभ वर्मा, हंसा रावत, जानकी बिष्ट, कमला डंगवाल, विमला मठपाल, कौशल सक्सेना, मुकुल पंत, राम सिंह भाकुनी, विरेंद्र बिष्ट, हरीश वर्मा आदि मौजूद रहे।