Almora News:जिला महिला अस्पताल अल्मोड़ा सीएमओ ने सिजेरियन प्रसव शुरू करने के दिए निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

सीएमओ ने जिला महिला अस्पताल अल्मोड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर सिजेरियन प्रसव शुरू करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द करें आवेदन! उत्तराखंड की बेटियों के लिए ₹62,000 पाने का सुनहरा अवसर, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

अमर उजाला ने महिला अस्पताल में तीन माह से सिजेरियन प्रसव बंद शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शनिवार को सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को ओटी का संचालन जल्द शुरू करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध हो सके। कहा कि अस्पताल आने वाले हर मरीज को बेहतर और सुलभ इलाज मिलना चाहिए। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भाकृअनुप–विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के दूसरे दिन अपशिष्ट से संपदा विषय पर व्यापक कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने जिला अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। संबंधित कार्यदायी संस्था को कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *